आज की खबर

छत्तीसगढ़ में सबसे भव्य… नया विधानसभा भवन जगमगाया… इतना सुंदर कि देखते रह जाएंगे

नया रायपुर में छत्तीसगढ़ का सबसे भव्य और संभवतः सेंट्रल इंडिया का सबसे विशाल नया विधानसभा भवन मंगलवार को जगमगा उठा। पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को इसी भवन का शिलान्यास करने जा रहे हैं। बेहद खूबसूरत नज़र आ रहा यह भवन क्लासिकल आर्किटेक्चर शैली का है, जो भारतीय परंपरागत वास्तु शैली को सहेजे हुए है। इसमें एक बड़ा और दर्जनभर छोटे डोम हैं, जो  दीनदयाल उपाध्याय स्क्वेयर से नजर आने लगे हैं। यह महानदी मंत्रालय और इंद्रावती एचओडी बिल्डिंग के बीचोबीच की खाली जगह पर सीबीडी स्टेशन से कुछ आगे से से नजर आ रहा है। अभी तो ऐसा नज़रा है, जैसा  नई दिल्ली में साउथ ब्लाक, नार्थ ब्लाक और राष्ट्रपति भवन के आसपास का है, भले ही उतना विशाल न हो। इतने सारे डोम के साथ बहुमंजिला नया विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा भवन है। चूंकि छत्तीसगढ़ के इतिहास में शुरू से अब तक इतना बड़ा और भव्य कोई भवन नहीं है, इसलिए मानकर चलिए कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तैयार किया गया यह पूरा परिसर इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का निर्माण गैर तकनीकी शब्दों में केंद्र सरकार से संबद्ध एक संस्था कर रही है। भवन का डिजाइन और आर्किटेक्चर स्थानीय तथा फेमस सीनियर आर्किटेक्ट देख रहे हैं। द स्तंभ ने नए विधानसभा भवन और परिसर की जानकारी अफसरों से इकट्ठा की हैं। इसके मुताबिक नया विधानसभा परिसर 52 एकड़ में फैला है। मेन डोम को मिलाकर इस परिसर की हाइट 150 फीट के आसपास है। भवन की मेन बिल्डिंग यानी सदन 200 विधायकों के हिसाब से बनाया गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि उम्मीद है कि अगले 40-50 वर्ष में तीन-चार परिसीमन के बाद छत्तीसगढ़ में विधायकों की संख्या बढ़कर दो सौ के आसपास पहुंच सकती है,  जो अभी 90 है। इस भवन का परिसर भी स्टेट आफ द आर्ट है। पूरा परिसर सोलर बिजली से रोशन होने वाला है। यहां 2000 किलोवाट क्षमता का बिजली प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका निर्माण लगभग पूरा होने को है। परिसर में छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाए जाने वाले 2000 पेड़ लगाए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button