जिस चाकू से मर्डर हुआ, फ्लिपकार्ट से मंगवाया था आरोपियों ने… शापिंग साइट और कुरियर कंपनी के छह गिरफ्तार… रायपुर में ऐसी पहली कार्रवाई

नवा रायपुर से लगे उमरिया पेट्रोल पंप में तीन दिन पहले जिन युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या की थी, उसमें इस्तेमाल चाकू आनलाइन शापिंग साइट फ्लिपकार्ड से मंगवाया गया था। ये चाकू इलास्ट्रीक कुरियर कंपनी ने डिलीवर किए थे। इस खुलासे के बाद रायपुर पुलिस ने फ्लिपकार्ट और कुरियर के छह अफसर-कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। रायपुर पुलिस ने पहली बार आनलाइन शापिंग साइट पर कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने कुछ अरसा पहले ही सभी आनलाइन शापिंग साइट को पत्र भेजा था कि चाकू-तलवार या दूसरे घातक हथियार किसी भी स्थिति में सप्लाई नहीं किए जाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि उमरिया पेट्रोल पंप में कर्मचारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने अभनपुर और गातापार के कुणाल तिवारी और समीर टंडन को गिरफ्तार किया था। हत्या में इस्तेमाल चाकू के बारे में पूछताछ की गई, तब आरोपियों ने बताया कि इसे फ्लिपकार्ट से मंगवाया था। आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक कुरियर कंपनी के मैनेजरों और कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। इस बीच, आरोपी कुणाल के मोबाइल की जांच की, तब पता चला कि उसने फ्लिपकार्ट से दो और चाकू मंगवाए थे। यह जानकारी मिलने के बाद एसएसपी डा. लाल उमेद ने गिरफ्तार किए गए मैनेजर-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पचपेड़ीनाका के गुलरेज अली, डालिलियन प्लाजा रायपुर के मोहित कुमार, कृष्णा लैंडमार्क कोटा के अभिजीत गोस्वामी, अमलेश्वर दुर्ग के दिनेश कुमार साहू, अभनपुर बकतरा के हरिशंकर साहू और लोधीपारा चौक रायपुर के आलोक साहू को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ मंदिरहसौद पुलिस ने बीएनएस की धारा 125(बी), 3(5) का केस रजिस्टर किया है। साथ ही, कंपनी के कुछ और लोगों के संबंध में जांच चल रही है। एसएसपी ने चेतावनी दी कि भविष्य में आनलाइन शापिंग कंपनियों से हथियार मंगवाए जाने की जानकारी मिली, तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।