शासन ने 1 नवंबर, शुक्रवार की छुट्टी दी… दिवाली से सनडे तक एकमुश्त अवकाश
छत्तीसगढ़ शासन ने सरकारी विभागों, बैंक तथा कोषालयों के लिए 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा पर सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। इस अवकाश के आदेश जीएडी सचिव अविनाश चंपावत ने जारी किए हैं। इस छुट्टी से सैटरडे-सनडे कनेक्ट हो रहा है। अर्थात लक्ष्मी पूजा के गुरुवार के अवकाश के बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लगातार छुट्टी मिल रही है। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है। राज्य शासन से जो आदेश जारी हुआ है, उसमें कहा गया है कि – निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत राज्य शासन 1 नवंबर 2024, दिन शुक्रवार को दीपावली के दूसरे दिन यानी गोवर्धन पूजा के अवसर पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कोषालय एवं बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है। अर्थात, इस दिन बैंक भी बंद होने वाले हैं और ट्रेजरी से जुड़ा कोई काम नहीं होगा।
1 नवंबर की छुट्टी के लिए जारी हुआ आदेश