आज की खबर

अबूझमाड़ में नई रणनीति के साथ फोर्स ने घेरा डाला, मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर, काफी गोला-बारूद मिला

रायपुर में माओवाद के खात्मे को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ दो दिन चले मंथन में बनी नई रणनीति कारगर साबित होने लगी है। दो दिन से सर्चिंग कर रही फोर्स ने गुरुवार को सुबह अबूझमाड़ के जंगल में नारायणपुर-कांकेर बार्डर पर नक्सलियों की एक टोली को घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। मुठभेड़ में अब तक मारी गई 3 महिला वर्दीधारी माओवादियों के शव और भारी मात्रा में गोला-बारूद मिल चुका है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फायरिंग जारी है। मुठभेड़ के दौरान फोर्स के घेरे से कुछ माओवादियों के किसी तरह निकलकर जंगल में भागने की भी सूचना है। मारी गई महिला माओवादियों में एक कमांडर लेवल की बताई जा रही है।

नारायणपुर से बुधवार को तकरीबन लगभग 400 जवानों की बड़ी पार्टी अबूझमाड़ के जंगलों में घुसी थी। इसमें लोकल और केंद्रीय फोर्स के जवान हैं। सर्चिंग के दौरान कांकेर बार्डर पर माओवादियों के जमावड़े की सूचना पर फोर्स ने चारों तरफ से घेरा डाला था। सुबह करीब 7 बजे फोर्स ने आगे बढ़ना शुरू किया, तब माओवादियों ने फायरिंग की। इसके बाद फोर्स ने बर्स्ट फायर किया है। कुछ देर बाद माओवादियों की ओर से फायरिंग बंद हुई, तब फोर्स ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान 3 वर्दीधारी महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, ़जिन्हें शाम तक नारायणपुर मुख्यालय ले जाया जा सकता है। जहां मुठभेड़ चल रही है, वहां नेटवर्क के अभाव में लाइव जानकारियां अफसरों को नहीं मिल पा रही है। मुठभेड़ के बाद फोर्स के शाम तक नारायणपुर वापस होने की संभावना है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button