नई विधानसभा का पहला सेशन शुरू हुआ रविवार से… भाजपा सदस्य ही पहुंचे, कांग्रेसी नहीं… डॉ रमन ने ली कार्यमंत्रणा बैठक

आज का संडे इतिहास में दर्ज होगा क्योंकि छत्तीसगढ़ के गठन के 25 साल बीतने के बाद पहली बार विधानसभा बदली और नया रायपुर के नए विधानसभा परिसर में पहला रेगुलर सेशन शुरू हुआ। सेशन की शुरुवात भी रविवार को हुई। ऐसा आमतौर पर कम होता है। मौजूदा सेशन आज से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चार दिन चलेगा। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमे सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल थे।
नए विधानसभा सत्र के पहले सेशन की शुरुआत ही विपक्ष के फुल टाइम बहिष्कार से हुई है। इसकी वजह ये है कि पहले दिन सदन में सरकार के छत्तीसगढ़ विज़न पर चर्चा आयोजित की गई है। विपक्ष यानी कांग्रेस विधायक दल ने इस चर्चा में शामिल नहीं होने की घोषणा कर रखी है। लिहाजा चर्चा में केवल सत्तापक्ष यानी भाजपा सदस्य ही शामिल होंगे। पहले दिन प्रश्नकाल भी नहीं होगा। यह कल के सेशन से शुरू होगा। बता दें कि इस सत्र के लिए 628 सवाल लगे हैं।



