रायगढ़ मेडिकल कालेज प्रदेश में पहला, जहां पब्लिक वेटिंग एरिया में फ्री वाई-फाई जोन… ओपीडी रजिस्ट्रेशन में दिक्कतों को दूर करने यह सुविधा
रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में ओपीडी काउंटर के पब्लिक वेटिंग एरिया और वेटिंग हाल में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। रायपुर समेत प्रदेशभर के मेडिकल कालेज अस्पतालों में फ्री वाई-फाई की सुविधा पहली बार उपलब्ध करवाई गई है। सीएम विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देश में अस्पताल अधीक्षक डा. एमके मिंज ने पूरा सेटअप तैयार करवाया है। इसका उद्देश्य ओपीडी में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को आभा एप से डिजिटल पंजीयन में आने वाली समस्याओं को दूर करना है। इस सुविधा के कारण अब इस क्षेत्र के मरीज अपने मोबाइल फोन से सीधे आभा एप के जरिए पंजीयन टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इससे पर्ची कटवाने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी।
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को यह जानकारी मिली थी कि कई मरीजों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण आभा एप से पंजीयन में कठिनाई हो रही थी। विशेषकर, मेडिकल कॉलेज पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है। इन तकनीकी बाधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि ओपीडी पंजीयन क्षेत्र में फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाए। उल्लेखनीय है कि नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने 4 जून 2024 को सभी मेडिकल कॉलेजों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि ओपीडी/आईपीडी/आपातकालीन सेवाओं के लिए आने वाले मरीजों का पंजीयन आभा आईडी से ही किया जाए। इसी के मद्देनजर मरीजों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में फ्री वाई-फाई सुविधा आज से ओपीडी क्षेत्र में प्रारंभ की गई है।



