प्रदेश में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अब केंद्रीय प्रेक्षक चुनेंगे.. ऐसे में सिफारिश से पद दिलवाने का काम लगभग खत्म


कांग्रेस ने ज़िला अध्यक्षों के चयन के लिए शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान में छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना को शामिल कर लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह आदेश आज ही जारी किया है। इस आदेश की वजह से अब प्रदेश में कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों के चयन का पूरा सिस्टम ही बदल जाएगा तथा डायरेक्ट हाईकमान के हस्तक्षेप की वजह से सिफारिश की संभावनाएं लगभग समाप्त होने जा रही हैं।
नए सिस्टम के मुताबिक अब जिला अध्यक्षों का चयन हाईकमान पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर करेगा। पर्यवेक्षक आएंगे औऱ दावेदारों की प्लस औऱ माइनस दोनों रिपोर्ट जुटाएंगे। फिर 3 से 6 नामों का वो पैनल तैयार करके ले जाएंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षकों के पैनल को फिर हाईकमान अपने स्तर पर क्रॉस चेक कराएगा। इसके बाद नाम घोषित किए जाएंगे।
इसी से समझ सकते हैं कि अब सिफारिश सिस्टम ज्यादा नहीं चलेगा। हालांकि प्रदेश प्रभारी औऱ पीसीसी चीफ की राय को जरूर तवज्जो दी जा सकती है। लेकिन मौजूदा निष्क्रिय जिला अध्यक्षों के लिए अब सिफारिश से पद बचाने की संभावना समाप्त हो जाएगी। इस वजह से कईं नेताओं में बेचैनी भी देखी जा सकती है।