आज की खबर

दोपहर में गरज रहे बादलों ने ली सेंट जोसेफ के 10th के बच्चे की जान… खेलते समय मैदान पर बिजली गिरने से मृत्यु… न्यू राजेंद्रनगर में शोक

राजधानी में दोपहर में काफ़ी देर तक गरज रहे बादलों ने गुरुवार को दोपहर एक मासूम स्कूली बच्चे की जान ले ली। सेंट जोसेफ़ स्कूल में दसवीं का प्रभात कुमार साहू नाम का बच्चा स्कूल मैदान में खेल रहा था, तब बिजली की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि बच्चे ने मौके पर ही आख़िरी सांसे लीं। जब तक बच्चे को अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभात सीएएफ के अफसर एसएस साहू का बेटा था।

बिजली से स्कूली बच्चे प्रभात की मौत की खबर जो पैरेंट्स सुन रहे हैं, कलेजा मुँह को आ रहा है। दिलों को दहला देने वाली इस प्राकृतिक आपदा से पूरा स्कूल रो रहा है। प्रभात न्यू राजेंद्र नगर का रहने वाला था। वहाँ भी शोक का माहौल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button