प्रकाश स्तंभ
छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन में उभरी क्लासिकल आर्किटेक्चर शैली… परंपरागत भारतीय शैली में ये सेंट्रल इंडिया का संभवतः सबसे बड़ा परिसर
नया रायपुर में बन रहे छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन की शुरुआत संभवतः इस साल शीत सत्र से हो जाएगी। परिसर दो साल से बन रहा है, लेकिन अब इसकी खूबसूरती उभरने लगी है। यह क्लासिकल आर्किटेक्चर शैली की बिल्डिंग है, जो भारतीय परंपरागत वास्तु शैली को सहेजे हुए है।