आज की खबर

कवर्धा शहर का बायपास, आउटर सड़क होगी फोरलेन… 8 किमी निर्माण के लिए 54 करोड़ रु. मंजूर… टेंडर दो माह में, देखिए PWD का आदेश

छत्तीसगढ़ शासन ने नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा शहर के बायपास और लगी हुई सड़कों को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है। सब मिलाकर करीब 7.80 किमी सड़कों को फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए पीडब्लूडी विभाग ने 54 करोड़ 21 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इस आशय का आदेश पीडब्लूडी विभाग की ओर से जारी किया गया है। निर्माण एनएच के 50 से 57 किमी हिस्से के बीच तथा आसपास किया जाएगा। सड़कों की चौड़ाई के लिए थोड़ा भूअर्जन भी होगा, जिसका मुआवजा इसी 54 करोड़ रुपए की लागत में से देने करे आदेश पीडब्लूडी विभाग ने जारी किए हैं। इस तरह, कवर्धा शहर में दाखिल होने वाली सारी सड़कों को पीडब्लूडी महकमा प्रापर फोरलेन में तब्दील कर नेशनल हाईवे को हस्तांतरित कर देगा।

इस निर्माण की घोषणा वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में विष्णुदेव साय सरकार ने की थी, जिसके लिए बजट प्रावधान कर दिया गया था। फाइनेंशियल क्लीयरेंस के बाद शासन ने निर्माण का आदेश जारी करते हुए ईएनसी को काम शुरू करवाने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि सक्षम अधिकारी से तकनीकी स्वीकृति लेने के बाद टेंडर जारी कर दिए जाएं। सूत्रों के मुताबिक टेंडर सितंबर अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। नवंबर-दिसंबर में यह निर्माण शुरू होगा और एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा। संबंधित सड़कें फोरलेन में इस तरह कन्वर्ट की जाएंगी, ताकि निर्माण लागत में से भूअर्जन की राशि 10 प्रतिशत या कम हो। निर्माण के बाद नेशनल हाईवे में हस्तांतरित होने की वजह से सड़क का मेंटेनेंस एनएच ही करेगा।

कवर्धा में 8 किमी फोरलेन निर्माण का आदेश

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button