आज की खबर

सबसे बड़ी कार्रवाई… कवर्धा में रेंगाखार थाने के पूरे स्टाफ को किस गलती की सजा दी गई… जानिए आईजी झा के आदेश से

कवर्धा के लोहारीडीह में हुई हिंसा-हत्या और जेल में युवक की मौत की आंच अब पुलिस पर है। यह ऐसा मामला है, जिसमें बरसों बाद पूरे के पूरे रेंगाखार थाने को लाइन अटैच कर दिया गया है और दो अफसर-कर्मियों के सस्पेंशन भी हुए हैं। शुक्रवार को राजनांदगांव आईजी दीपक झा ने रेंगाखार थाने के टीआई समेत सभी 23 अफसर-कर्मियों को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि थाने के हर अफसर-कर्मचारी ने लोहारीडीह मामले की विवेचना में गंभीर लापरवाही बरती है। आदेश में कहा गया है कि लोहारीडीह मामले में रेंगाखार थाने में भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं 103 (1), 103 (2), 238-ए, 191 (2), 191 (3) समेत करीब दर्जनभर धाराओं में एफआईआर 65-2024 दर्ज की गई है। अटैचमेंट के मुताबिक ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रेंगाखार थाने में तैनात अफसरों और कर्मचारियों इस केस की विवेचना के दौरान अवैधानिक तरीकों से ग्रामीणों की गिरफ्तारी की है। साथ ही केस की विवेचना (इन्वेस्टिगेशन) में भी लापरवाही बरती जा रही है। आईजी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रामीणों का आरोप अत्यंत गंभीर प्रवृत्ति का है, इसलिए थाने में पदस्थ सभी अफसर-कर्मचारियों को लाइन अटैच कर कबीरधान लाइन भेज दिया गया है। इसी तरह, इसी तरह, आईजी ने ही सिंघनपुरी के एएसआई कुमार मंगलम और चारभाठा चौकी की महिला सिपाही अंकिता गुप्ता को भी इस केस के संबंध में बरती गई लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए सस्पेंड किया है।

रेंगाखार पुलिस को लाइन अटैच करने का आदेश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button