घने पंडरी इलाके की श्रीशिवम शाप में बड़ी चोरी… कैश दो दिन से दुकान में था, इसमें लाखों की कमी… चोरों का सुराग नहीं क्योंकि रात में बंद कर देते थे कैमरे

राजधानी के भीड़भरे पंडरी इलाके की बड़ी शाप श्रीशिवम में बड़ी चोरी हुई है। शाप ओनर्स ने पुलिस को खबर दी है कि रविवार और सोमवार को बैंक बंद होने के कारण कैश दुकान में ही था। मंगलवार को कैश का मिलान हुआ, तब तकरीबन 20 लाख रुपए कम निकले। इससे हड़बड़ाए शाप ओनर्स ने पुलिस को खबर दी और चोरी की आशंका जताई है। हालांकि इस खबर के लिखे जाने तक शाप ओनर्स नहीं बता पाए हैं कि कितना कैश पार हुआ है। सिर्फ यही रिपोर्ट की गई है कि लाखों की चोरी हुई है। दुकान में कैश का मिलान किया जा रहा है। इधर, पुलिस ने भी प्रारंभिक सूचना के आधार पर जांच शुरू की है। दुकान में दो दर्जन कैमरे हैं, लेकिन किसी में रात का फुटेज नहीं मिला है। पुलिस अफसरों ने पूछा तो उन्हें बताया गया कि रात में भीतर के कैमरे बंद कर दिए जाते हैं। इस बात से पुलिस अफसर भी हैरान हैं। काउंटर में लाखों रुपए कम हैं, लेकिन रात का फुटेज नहीं है और दिन में कैमरों में ऐसी किसी गतिविधि का पता नहीं चला है, जिससे इतनी बड़ी चोरी का सुराग मिल पाए। पुलिस को आशंका है कि चोरी रात में हुई होगी, कैमरे बंद होने के कारण फुटेज नहीं मिल पाए। अभी जांच चल रही है और आला पुलिस अफसर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। श्रीशिवम में इतनी बड़ी चोरी की शहर के कारोबारी जगत में काफी चर्चा है। चूंकि शाप बेहद भीड़भरे इलाके में है, ट्रैफिक रातभर चलता है, गार्ड भी रहते हैं, इसलिए पुलिस को उम्मीद है कि चोरी का कोई न कोई सुराग जल्द मिल जाएगा। चोरी की रकम और वारदात के तरीकों के बारे में पुलिस कुछ घंटे बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की स्थिति में रहेगी, ऐसा सूत्रों का कहना है।