कांग्रेस की किसान जवान संविधान सभा में अध्यक्ष खरगे का संबोधन शुरू… भारी बारिश में भी भरपूर जोश, सभा में अच्छी भीड़… बैज, भूपेश, महंत और सिंहदेव का सरकार पर तीखा वार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जय किसान जय जवान जय संविधान सभा में भारी बारिश के बावजूद अच्छी-खासी भीड़ पहुंची है। इस सभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित कर रहे हैं। अध्यक्ष खरगे दोपहर करीब 12 बजे इस सभा में हिस्सा लेने के लिए महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथख रायपुर पहुंचे। अध्यक्ष खरगे का प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अलावा वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू, ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल और शिव डहरिया आदि नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया है।
साइंस कालेज मैदान पर कांग्रेस की संविधान जवान किसान सभा दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई, जबकि रायपुर समेत लगभग पूरे प्रदेश में सोमवार को सुबह से भारी वर्षा हो रही है। सभा के लिए साइंस कालेज मैदान पर बड़े डोम बनाए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद हैं। संविधान सभा को सचिन पायलट, दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव ने संबोधित किया है। सभी नेताओं ने भारी बारिश के बीच सभा में आने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। अपने संबोधन में नेताओं ने खाद संकट, स्कूलों में पुस्तक संकट और उद्योगपतियों को जंगल की भूमि देने की तथाकथित कोशिशों को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह का उत्साह सभा में नजर आया है, उसी उत्साह से 2028 में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ना है और इस सरकार को उखाड़कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर लानी है।