ट्रिपल मर्डर के आरोपियों ने दिखाया विक्ट्री साइन… कुछ घंटे बाद पुलिस ने निकाला जुलूस, सब सूजे हुए और लंगड़ाते चले… अब भी ‘डीप इन्वेस्टीगेशन’ जारी

रायपुर के तीन युवकों का नगरी रोड के ढाबे में बेरहमी से कत्ल करने के आरोपियों ने धृष्टता की सारी हदें पार कर दीं। हत्या के बाद आरोपियों ने जश्न मनाते हुए सेल्फी ली और फेसबुक पर अपलोड कीं। पुलिस ने गिरफ्तार किया तो सभी विक्ट्री साइन दिखाते हुए वैन पर सवार हुए। इसके बाद धमतरी पुलिस के सब्र का बांध टूटा। कई घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। तब सबकी हालत देखने लायक थी। सब सूजे हुए नज़र आ रहे थे, सिर पर आधे बाल थे, आधे मूँडे हुए थे, और लंगड़ाकर या घिसटकर चलते दिखे। पुलिस ने एक भी आरोपी को एक सेकंड के लिए भी कान से हाथ नहीं हटाने दिया।
पुलिस ने ट्रिपल मर्डर में कमलेश ध्रुव, गोपी दीवान, रणवीर साहू, गौतम दीवान के अलावा चार नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है। सभी मथुराडीह, भोयना और कोरा गांव के हैं। दिहाड़ी मज़दूर हैं और शराब पीकर आवारागर्दी भी करते हैं। वारदात के तुरंत बाद धमतरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी को रातभर में उठाया गया। धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने लोकल मीडिया को बताया कि मर्डर वैपन जब्त कर लिया गया है। आरोपी मजदूरी करके शराब पीने के बाद ढाबे पहुंचे थे और फ़साद कर रहे थे। अभी आरोपियों के साथ पुलिस “डीप इन्वेस्टीगेशन” कर रही है, ताकि और भी तथ्य मिलें।