तेलीबांधा वाय शेप पुल भारी लेट, तुरंत शुरू करना होगा नेशनल हाईवे को… मंत्री गडकरी की बैठक में साय सरकार ने लिया स्टैंड, 3 माह में काम शुरू करने की तैयारी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने रिंग रोड-1 पर सरोना, उद्योग भवन के सामने, तेलीबांधा तथा एक्सप्रेस-वे की धमतरी एनएच ओपनिंग पर फ्लाईओवर मंजूर तो करवाए, लेकिन तेलीबांधा के वाय-शेप ब्रिज पर सरकार की ओर से मजबूत स्टैंड लिया गया। बताते हैं कि बैठक में सरकार की ओर से कहा गया कि तेलीबांधा से वीआईपी तिहारे और शहर की ओर ट्रैफिक जाम के हालात पिछले तीन-चार साल से अलार्मिंग हैं। यहां वाय-शेप फ्लाईओवर का प्लान है, लेकिन इसे बनाने में देरी हो रही है। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय के साथ सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह भी थे। सरकार की ओर से मंत्री गडकरी को बताया गया कि तेलीबांधा चौराहे पर पिछले दो-तीन साल में ट्रैफिक बुरी तरह बढ़ा है। सरकार नवा रायपुर में बसाहट के लिए कई तरह के उद्योग ला रही है। राजधानी से नवा रायपुर जाने का सबसे महत्वपूर्ण रास्ता तेलीबांधा चौक से होकर जाता है। इस चौराहे पर सुबह-शाम ट्रैफिक जाम के हालात बहुत गंभीर हो चुके हैं। यहां का जाम उधर वीआईपी तिराहे तक तथा शहर की ओर एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे तक ट्रैफिक को प्रभावित कर रहा है। इस वजह से यहां फ्लाईओवर का काम शुरू करना और इसे जल्दी से जल्दी बनाना बहुत जरूरी है। सूत्रों के अनुसार सरकार के स्टैंड पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सहमति जताई और एनएच अफसरों को निर्देश दिए कि तेलीबांधा फ्लाईओवर के निर्माण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। डीपीआर के बाद इसका टेंडर जारी किया जाए और अगले तीन-चार माह के भीतर यहां काम शुरू करने की स्थिति निर्मित हो जानी चाहिए, क्योंकि इसे बनाने में भी दो-ढाई साल लगने वाले हैं।