तेलीबांधा-मंदिरहसौद वाले ढाबे आज से रात 12 बजे बंद… एसएसपी का ढाबे मालिकों को सख्त निर्देश… वीआईपी-जीई रोड पर रात के न्यूसेंस पर नियंत्रण का प्रयास

वीआईपी रोड पर ड्रंक-ड्राइव और कई जगह नाके लगाकर जांच शुरू करने के बाद अब एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने राजधानी के आसपास मेन रोड के सभी ढाबों को रात 12 बजे बंद करने का आदेश दिया है। सख्ती तेलीबांधा और मंदिरहसौद इलाके में सड़क किनारे के ढाबों पर होगी, क्योंकि यहां के ढाबों में फूटफाल बहुत अधिक है। एसएसपी के निर्देश पर एएसपी नवा रायपुर तथा टीआई आरंग-मंदिरहसौद ने ढाबा मालिकों की बैठक ली, जिसमें निर्देश दिए गए कि ढाबे हर हाल में रात 12 बजे बंद हो जाने चाहिए। ढाबे वालों से यह भी कहा गया कि उनके परिसर के आसपास अगर कोई नशा करता मिला, तो वे पुलिस को सूचना दें। अगर पुलिस पहुंची और ऐसे लोग मिले, तो उनके साथ-साथ ढाबे वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बैठक में आश्चर्यजनक ढंग से तेलीबांधा पुलिस शामिल नहीं हुई, जबकि जिन ढाबों में भीड़ रहती है, अधिकांश तेलीबांधा थाने के इलाके में हैं।
एसएसपी के निर्देश पर ढाबा मालिकों की बैठक बुधवार को मंदिरहसौद थाने में हुई। बैठक में मौजूद एएसपी ने ढाबा वालों को रात 12 बजे बंद करने के निर्देश देने के साथ-साथ यह भी कहा कि अपने ढाबों में गैरकानूनी रूप से शराब का सेवन बिलकुल नहीं करवाएं। यही नहीं, ढाबा मालिक अपने ढाबों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जो सुरक्षा की दृष्टि से सड़क की ओर और ढाबे के अंदर भी फोकस करें। इसके अलावा ढाबा मालिकों से कहा गया कि वे अपने ढाबों में गैरकानूनी गतिविधियों को न होने दें।यदि ढाबे में कोई व्यक्ति नशीली गतिविधियों में शामिल है, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी जाए। बहरहाल, ढाबों को कंट्रोल करने के इस आशय के आदेश पूर्व में भी जारी हो चुके हैं। कुछ दिन तक सख्ती भी रहती है, फिर बाद में हालात सामान्य हो जाते हैं।