आज की खबर
भारत-अफ्रीका की टीमें कल शाम रायपुर आएंगी… विराट, रोहित, तिलक वर्मा भी टीम में, देखिए लिस्ट… 3 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे से मैच
रायपुर के शहीद वीर नारायणसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले वनडे मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें कल, 1 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे विशेष विमान से रायपुर आ जाएंगी। दोनों टीमें आज रांची में पहला वनडे खेल रही हैं। तीन मैचों की सीरीज में दूसरा वनडे रायपुर में होना है। सोमवार को रायपुर आने के बाद दोनों टीम 2 दिसंबर को स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी। अगले दिन, यानी 3 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच वनडे दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और एशिया कप के स्टार तिलक वर्मा भी रायपुर के मैदान पर खेलते नज़र आएँगे।




