सक्ती में 7 दिन से कमरे में तंत्र साधना… दो भाइयों की मौत, परिवार अस्पताल में… पीएम में जहर की पुष्टि से मामला उलझा
छत्तीसगढ़ में सक्ती के तांदुलडीह गांव में अजीबोगरीब लेकिन दुखद घटना हुई है। एक परिवार के छह सदस्य कमरे में सात दिन से बंद रहकर एक बाबा की फोटो के सामने तंत्र साधना कर रहे थे, इस दौरान 17 अक्टूबर को दो सगे भाइयों विकास सिदार और विक्की सिदार की मौत हो गई। इसके बाद भी युवकों की मां समेत परिवार फोटो के सामने जयघोष करता रहा। परिवार सात दिन से दिखा नहीं, इसलिए ग्रामीणों ने अनिष्ट की आशंका पर पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची और भीतर का दृश्य देखकर सन्न रह गई। परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। परिवार के बाकी सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। युवकों की मौत की वजह दम घुटना माना जा रहा था, तभी 18 अक्टूबर को दोनों भाइयों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। इसमें मौत की वजह से जहर बताई गई तो संशय और गहरा गया है। सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने पुष्टि की कि दोनों युवकों की पीएम रिपोर्ट में जहर की बात आई है। अब यह चर्चाएं होने लगी हैं कि दोनों भाइयों समेत परिवार ने जहर वाली कोई चीज खुद खाई थी, या उन्हें खिलाकर मार डाला गया। बता दें कि गांववालों के मुताबिक परिवार बहुत पैसे आने के लिए तंत्र साधना कर रहा था। जिस बाबा की फोटो सामने रखकर सात दिन से सभी पूजा-पाठ कर रहे थे, बताते हैं कि बाबा का संबंध उज्जैन से है।
महिला अपनी 3 बेटे, 2 बेटियों के साथ थी साधना में
सक्ती के एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि फिरीत बाई नाम की इस महिला ने अपने तीन बेटों विकास, विक्की और विशाल तथा दो बेटियों चंद्रिका और अमरीका के साथ अपने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर साधना शुरू की थी। बताते हैं कि सभी छह दिन भूखे प्यासे रहे। संभवतः इसके बाद सभी ने कुछ खाया होगा, जिससे विकास और विक्की की मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने से पहले तक यह आशंका थी कि उपवास या दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी। जहर से मौत के बाद मामला उलझ गया है। परिवार के दो सदस्यों की अस्पताल में हालत ठीक है, पुलिस उनसे पूछताछ कर हकीकत जानने की कोशिश में लगी है।