आज की खबर

सड़कों पर बेधड़क घूमते चाकूबाज लफंगों पर कड़ी नज़र… डीजीपी गौतम ने सारे आईजी-एसपी की ऑनलाइन मीटिंग ली… सिपाही से डीएसपी तक सबको फील्ड पर उतारने के निर्देश

नगरी रोड पर ढाबे में ट्रिपल मर्डर समेत पिछले कुछ हफ्तों से सड़कों पर बढ़ी चाकूबाजी और हिंसक वारदातों पर सरकार चौकन्नी हुई है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने प्रदेश के सभी आईजी, एसएसपी और एसपी की ऑनलाइन मीटिंग ली है। इस मीटिंग में डीजीपी गौतम ने शहरों से गांवों तक सारे अफसरों को विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन आने वाला है। लेकिन इससे पहले ही अलग अलग ज़िलो में सड़कों पर वायलेंस तथा कुछ और घटनाएं हुई हैं, जिनमे नृशंसता के तथ्य आए हैं। इनसे कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा है। सड़को पर बाइक में तीन सवारी लफ़ंगे बिना रोक-टोक घूमने लगे हैं, और नशे में किसी पर भी चाकू चला रहे हैं, ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। यह बात भी आ रही है कि इनकी चेकिंग नहीं हो रही है, बदमाशों को सड़क पर डेमोरलाइज़ नहीं किया जा रहा है। डीजीपी गौतम ने कहा कि सख़्त और विजिबल पुलिसिंग भी बेहद ज़रूरी है। इससे लफ़ंगों पर क़ाबू पाया जा सकता है और शरीफ लोग चैन से जी सकते हैं। इसलिए यह ज़रूरी है कि सिर्फ़ थाने के अफ़सर कर्मी ही नहीं, बल्कि डीएसपी-एएसपी भी सड़क पर उतरें और लफ़ंगों पर सख्ती की जाए। इस बैठक में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई, लेकिन फोकस विजिबल पुलिसिंग पर ही था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button