स्ट्रेंजर पूल पार्टी : हाइपर क्लब संचालक, भाठागांव का फार्महाउस मालिक और इवेंट मैनेजरों समेत 7 अरेस्ट… पार्टी में रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की भी जांच

राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर वायरल स्ट्रेंजर पूल पार्टी को ऑर्गेनाइज करनेवाले सात लोगों को पुलिस की स्पेशल टीमों ने गिरफ्तार कर लिया है। स्ट्रेन्जर हाउस/पूल पार्टी 21 सितंबर को भाठागांव के एसएस फार्म हाउस में होने वाली थी।इस पार्टी के सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए अपरिचत क्लब नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया गया था। फिलहाल इवेंट आर्गेनाईजर, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले, प्रमोशन व प्रमोट करने वालों को अरेस्ट किया गया है। इस मामले में दो एफआईआर की गई थीं।
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस की बड़ी टीम बनाकर जांच शुरू करवाई थी। इसी टीम ने स्ट्रेंजर पूल पार्टी से जुड़े सात लोगों को अरेस्ट किया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में संतोष जेवानी एवं अजय महापात्रा इवेंट आर्गेनाईज करने वाले थे। भाठागांव में एसएस फार्म हाउस के संचालक संतोष गुप्ता को इवेंट की जगह उपलब्ध करवाने के लिए पकड़ा गया है। संतोष गुप्ता द्वारा अपना फार्म हाउस उपलब्ध कराया गया था। अवनीश गंगवानी द्वारा WHAT IS RAIPUR नाम से इवेंट का प्रमोशन किया जा रहा था। जेम्स बेक वीआईपी रोड के हाईपर क्लब का मालिक है, जो दीपक सिंह एवं देवेन्द्र कुमार यादव के साथ मिलकर अपने क्लब के माध्यम से इस इवेंट को प्रमोट कर रहे थे। इन सभी को तो अरेस्ट किया ही गया है, इस स्ट्रेंजर पूल पार्टी में शहर के जिन युवक युवतियों जिन व्यक्तियों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर इंट्री करायी है, उनकी भी जांच की जा रहीं है।