रायपुर में फिर तूफानी बारिश… बादलों की गर्जना डराने वाली… अंधेरा-बिजली के ये फोटो सिर्फ २ सेकंड के अंतराल के

राजधानी रायपुर में मंगलवार को शाम 7 बजे हुई तूफानी बारिश से एक बार लोग सहम से गए। 15 दिन पहले भी शाम को ऐसा ही तूफान चला था। आपको याद होगा के पूरा सिमगा टोल प्लाजा उड़कर दूर गिरा था। अभी भी जो बारिश हो रही है, वैसी ही तूफ़ानी है लेकिन इसमें बिजली का तड़का डराने वाला था। बिजली की वजह से जो जहाँ था, वहीं थमा हुआ है गर्जना ऐसी कड़कदार है, जैसे बिजली आसपास ही गिरी हो। हर 5-10 सेकंड में बिजली की गूँज के साथ पूरे रायपुर और आउटर में फ़्लैशलाइट जैसी रोशनी इतने तेज़ है, जितनी लाइट दोपहर में रहती है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि पिछले तीन-चार दिनों की गर्मी के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना होगा। इसलिए आसपास की नम हवा इतनी रफ़्तार से आई कि मौसम ऐसा हो गया। बहरहाल, विशेषज्ञ इसे प्री मानसून शावर बता रहे हैं। क्योंकि मानसून तो दंतेवाड़ा में ऐसा फंसा है कि आगे बढ़ नहीं पा रहा है।