जंबूरी में पहुंच गए स्पीकर डॉ रमन सिंह… सांसद बृजमोहन के विरोध के बाद जंबूरी पहुंचने वाले पहले बड़े नेता… सीएम साय भी जाएंगे एक-दो दिन में

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद सीएम विष्णुदेव नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी के पक्ष में खुलकर सामने हैं, और आज पूर्व सीएम तथा विधानसभा स्पीकर भी जंबूरी में हिस्सा लेने के लिए बालोद पहुंच गए। पहली पंक्ति के नेताओं में डॉ रमन पहले हैं, जिन्होंने जंबूरी में आयोजित युवा संसद में सीधे हिस्सा लिया। वे अध्यक्ष बने और स्काउट-गाइड्स ने युवा संसद में सांसदों की भूमिका निभाई। युवा संसद में लोकहित के मुद्दों पर चर्चा हुई और इस दौरान भविष्य के नेतृत्व की सशक्त झलक भी दिखी।
आयोजन के तीसरे दिन, रविवार को जंबूरी परिसर लोकतांत्रिक चेतना का केंद्र बन गया, जब रोवर–रेंजरों एवं उपस्थित नागरिकों को लोकसभा की वास्तविक कार्यवाही का प्रत्यक्ष और व्यावहारिक अनुभव कराया गया। विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने की आयोजित युवा संसद की सराहना करते हुए कहा कि यूथ पार्लियामेंट के दौरान रोवर–रेंजरों जिस प्रकार आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ अपनी भूमिका को निभाया है, उससे देश के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना साकार नजर आती है। आज के युवा कल के हमारे समाज के प्रतिनिधि हैं। इनके कंधों पर हमारी विरासतों को आगे ले जाने का जिम्मा है, जिसे वे बखूबी निभाएंगे इसका हम सभी को भरोसा है। उन्होंने सभी की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और जिम्मेदार नागरिकता की मजबूत नींव पड़ती है।
जंबूरी के तीसरे दिन प्रतिभागियों के लिए विविध और प्रेरक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जागरण और शारीरिक जांच के साथ फ्लैग सेरेमनी के साथ अनुशासन और एकता का संदेश दिया जाएगा। डॉग शो में कुत्तों की बेहतरीन कलात्मक प्रदर्शन के साथ मार्च पास्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी प्रतियोगिताओं में भी युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया।
आज जम्बूरी में आदिवासी संस्कृति परंपरा के साथ आधुनिकता की अनूठी प्रस्तुति दी गयी।



