आज की खबर

आबकारी विभाग में 22 अफसरों को सस्पेंड करने के तुरंत बाद बड़ा फेरबदल… रायपुर समेत कई जिलों, उड़नदस्तों के इंचार्ज बदले… फेरबदल में एसी से प्रोबेशनर तक 30 अफसर प्रभावित, देखिए लिस्ट

शराब स्कैम में 22 अफसरों के सस्पेंशन के तुरंत बाद सरकार ने आबकारी महकमे में सहायक आयुक्त से लेकर प्रोबेशनर अफसरों तक बड़ा फेरबदल कर दिया है। इन पदस्थापना सूचियों में 30 अफसर प्रभावित हुए हैं। ऐसी चर्चाएं शुरू हो रही थीं कि इतने बड़े पैमाने पर अफसरों को सस्पेंड करने के बाद आबकारी विभाग का काम प्रभावित न हो। इस बड़े फेरबदल ने इन चर्चाओं पर ही विराम लगा दिया है। फेरबदल में रायपुर समेत कई जिलों के आबकारी अफसर बदल गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में अफसरों को आबकारी मुख्यालय भी लाया गया है।

आबकारी अफसरों की तबादला सूची

Screenshot
Screenshot
Screenshot
Screenshot
Screenshot
Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button