छत्तीसगढ़ को सस्ती बिजली के लिए सोलर एनर्जी अब अभियान… बिजली कंपनी ने रूफटॉप पैनल के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन… रायपुर के शिविर में पहले दिन 215 रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ सरकार ने आम मिडिल क्लास परिवारों को सस्ती बिजली के लिए सोलर एनर्जी सिस्टम दिलवाने का अभियान छेड़ दिया है। छत पर सोलर पैनल से फ्री बिजली की पीएम सूर्यघर योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर बिजली कंपनी ने प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में रूफटॉप सोलर पैनल के लिए बुधवार को रजिस्ट्रेशन शिविर शुरू कर दिए। सोलर पैनल के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही हैं। अर्थात् दो केवी का सोलर 1.20 लाख रुपए का सिस्टम केवल 30 हजार रुपए में लग जाएगा। इसी के रजिस्ट्रेशन के लिए रायपुर के गुढ़ियारी मे बिजली कंपनी ने मेन शिविर शुरू किया। इस शिविर का उद्घाटन डिस्कॉम के एमडी भीम सिंह कंवर ने किया। पहले ही दिन शिविर में 215 से अधिक लोगों ने रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
बिजली कंपनी ने बुधवार को प्रदेश के सात क्षेत्रीय मुख्यालयों रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर में ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन शिविर लगाए। रायपुर में शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एमडी भीम सिंह कंवर ने कहा कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को 1,30,000 यूनिट्स रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का लक्ष्य दिया है , परंतु हमारा उद्देश्य इस निर्धारित लक्ष्य से अधिक यूनिट्स की स्थापना करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना में किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट पर ₹45,000 की सब्सिडी, 2 किलोवाट क्षमता पर 90,000 की सब्सिडी और 3 किलोवाट क्षमता पर 1,08,000 की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उन्होंने पॉवर कंपनी के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे *पहले स्वयं योजना के लाभार्थी बनें*, जिससे आम लोगों को प्रेरणा मिले और वे भी स्वेच्छा से योजना से जुड़ें। इसी का परिणाम है कि गुढ़ियारी शिविर में ही विभाग के 215 अधिकारी-कर्मचारी सोलर संयंत्र स्थापित कराने हेतु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।