आज की खबर

Sky Walk : रायपुर कलेक्टर ने शास्त्री चौक की दो सड़कों को रात के लिए किया वनवे… दोनों सड़कें 15-15 दिन के लिए रात में बंद

रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने स्काई वॉक का काम शुरू होने को ध्यान में रखकर शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक और अंबेडकर अस्पताल के बीच दो सड़कों को रात में 15-15 दिन बंद करने का आदेश जारी किया है। यह सिस्टम 27 नवंबर से लागू होगा। पहले शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक जाने वाली सड़क को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके बाद इसी सड़क के दूसरी ओर यानी शास्त्री चौक से अंबेडकर अस्पताल की सड़क सेम सिस्टम में बंद रहेगी।

जारी आदेश के अनुसार पहले चरण में 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए जयस्तंभ चौक तक वन-वे व्यवस्था रहेगी। इसके बाद अगले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक की ओर जाने वाला रास्ता वन-वे किया जाएगा। इस तरह शहरवासियों को पूरे एक महीने तक दो अलग-अलग चरणों में बदले हुए रूट का पालन करना होगा। प्रशासन ने यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष तैयारी की है। बंद किए गए रास्तों पर प्रवेश और निकास स्थानों पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, जिससे रात के समय भी वाहनों को मार्ग में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा ट्रैफिक को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रशिक्षित गार्ड हर प्रमुख पॉइंट पर मौजूद रहेंगे। वन-वे लागू होने वाले हिस्सों की शुरुआत और अंत में सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालक पहले से ही नए मार्गों की जानकारी समझ सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button