Sinful Writer : एमपी में बैठकर रायपुर में NUDE PARTY का सोशल मीडिया पर प्रचार… बिजुरी से युवक को उठाकर ले आई क्राइम ब्रांच… इंस्टा से लड़कियों और कपल्स को भेजे गए इन्विटेशन

रायपुर में न्यूड पार्टी का प्रचार इंस्टा के जिस पेज sinful_writer1 से किया जा रहा था, उसे हैंडल कर रहे मधप्रदेश में बिजुरी के आदर्श अग्रवाल नाम के युवक को क्राइम ब्रांच ने वहीं दबोचा और रायपुर लेकर आ गई। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर न्यूड पार्टी का प्रचार प्रसार करने के लिये यही युवक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो का इस्तेमाल चालाकी से कर रहा था, फिर भी रायपुर साइबर पुलिस के विशेषज्ञों को चकमा नहीं दे पाया।
एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस ने 13 सितंबर को अलग अलग सूचनाओं के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की कि दिनांक sinful_writer1 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से Raipur NUDE PARTY में रायपुर के couples & Girls को इन्वाइट किया जा रहा है और रजिस्ट्रेशन भी शुरू है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी के निर्देशन में स्पेशल टीमें बनाई गईं, जिसमें क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया। जाँच में शामिल में सायबर विंग टीम ने सोशल मीडिया मीडिया एनॉलिसिस करते हुये instagram id: sinful_writer1 का विश्लेषण किया। तब जाकर आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश में अनुपपुर के बिजूरी निवासी आदर्श अग्रवाल के रूप में हुई। यहाँ से गई टीम ने आदर्श को अरेस्ट कर लिया। उससे पूछताछ में एक और युवक का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश में है।