एसआईआर : सिर्फ रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कट सकते हैं 1 लाख 38 हज़ार नाम… यह एक जिले के लिए बड़ी संख्या
राजधानी वाले ज़िले ररायपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर को समाप्त हो गई। जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में करीब 1.38 लाख मतदाता ऐसे पाए गए, जिन्होंने गणना प्रपत्र तो जमा किया, लेकिन आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।
चुनाव आयोग ने इन सभी मतदाताओं को सी कैटेगरी में रखा है। इन मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा तथा नोटिस के बाद भी दस्तावेज जमा नहीं करने पर उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे। रायपुर में कुल 18,92,523 मतदाता हैं। इनमें ए कैटेगरी में लगभग 4.66 लाख मतदाता शामिल हैं, जिनके गणना प्रपत्र पूर्णतः सही पाए गए। बी कैटेगरी में करीब 7.33 लाख मतदाता रखे गए हैं, जिनके प्रपत्र सही हैं, लेकिन उनके एवं उनके माता-पिता के 2003 की मतदाता सूची से संबंधित दस्तावेजों की जांच बाकी है। इस जांच का कार्य 19 दिसंबर से शुरू होगा।



