आज की खबर

जशपुर में मानव तस्करी पर शार्ट फिल्म कजरी… IPS शशिमोहन ने बनाई, उनका छोटा सा रोल भी… सीएम साय कुछ देर में करेंगे रिलीज

केंद्रीय सेवाओं के अफसर नवाचार करते रहते हैं, रील वगैरह बनाकर चर्चा में भी आते हैं, लेकिन भारतीय पुलिस सेवा के किसी अफसर ने छत्तीसगढ़ में संभवतः पहली बार 18 मिनट की शार्ट फिल्म ही बना दी है। जशपुर में मानव तस्करी जैसी समस्या पर आधारित इस फिल्म का नाम है- कजरी। जशपुर एसएसपी आईपीएस शशिमोहन सिंह ने इस शार्ट फिल्म को डायरेक्ट किया है, और उनका छोटा सा रोल भी है। इस फिल्म का टीजर 5 अप्रैल यानी कल रिलीज हुआ था। आज यानी 6 अप्रैल को रात 8.30 बजे सीएम विष्णुदेव साय इस फिल्म को रिलीज करने जा रहे हैं। संभवतः वे जशपुर के थिएटर में इस मूवी को देखेंगे भी।

आईपीएस शशिमोहन सिंह धाकड़ पुलिसवाले माने जाते हैं, साथ-साथ काफी अरसे से रंगमंच और एक्टिंग की दुनिया में भी सक्रिय हैं। द स्तम्भ के साथ संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने बताया कि जशपुर में मानव तस्करी बड़ी समस्या है। इस शार्ट फिल्म में कजरी मुख्य पात्र है, जिसे फोकस करते हुए इस समस्या को उठाया गया है। यही नहीं, मानव तस्करी की शिकार बच्ची के लिए पुलिस किस तरह रेस्क्यू आपरेशन चला सकती है, फिल्म में वह भी दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म जशपुर पुलिस ने जनजागरुकता को ध्यान में रखते हुए बनाई है। इसमें बच्चियों को बताया गया है कि किस तरह मानव तस्कर कम उम्र बच्चियों को सोशल मीडिया के झांसे में लेते हैं, फिर बेच देते हैं। चूंकि यह शार्ट फिल्म है, इसलिए सामान्य मूवी की तरह इसका प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। लेकिन जशपुर पुलिस कोशिश कर रही है कि थिएटरों में मूवी के आगे, पीछे या इंटरवल में इसका प्रदर्शन किया जाए, ताकि बच्चियों की तस्करी को लेकर लोग जागरुक हों।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button