आज की खबर

रायपुर जेल के केस में पूर्व मेयर ढेबर का भतीजा शोएब गिरफ्तार… गंज पुलिस का एक्शन, जेल भेजा

रायपुर सेंट्रल जेल में पिछले हफ़्ते हुए विवाद के बाद मंगलवार को पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को गंज पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। शोएब के ख़िलाफ़ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन ने शोएब के खिलाफ शिकायत दी थी। यह वही मामला है, जिसने जेल प्रशासन ने शोएब को जेल में किसी तरह की मुलाकात से तीन माह के लिए बैन किया है।

गंज पुलिस ने बताया कि शोएब ने जेल अपने पिता अनवर ढेबर से मिलने के लिए अवैधानिक रूप से मुलाक़ात कक्ष में प्रवेश किया था। जेल कर्मियों के मना करने पर विवाद भी हुआ था। इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से गंज थाने में शोएब के ख़िलाफ़ शासकीय कार्य में बाधा की रिपोर्ट की गई। गंज पुलिस ने शोएब  के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 204/25 धारा 296, 329, 211 बी.एन.एस. का अपराध रजिस्टर किया। अफ़सरों के निर्देशन में गंज पुलिस ने शोएब को गिरफ्तार कर इस मामले के साथ अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही भी की और जेल भिजवा दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button