आज की खबर

रायपुर स्टेशन के टिकट काउंटर गुढ़ियारी की ओर शिफ्ट होंगे… परसों 18 जून से वहीं से मिलेंगे टिकट

रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड के रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर कल 17 जून को दोपहर में 3 बजे शिफ्ट हो जाएंगे। इन काउंटरो से 18 जून से सभी तरह के टिकट मिलने लगेंगे।

रायपुर रेल मंडल से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी साइड स्थित आरक्षित एवं अनआरक्षित (UTS/PRS) टिकट काउंटर 17 जून को  प्लेटफार्म नंबर 7 के बाहर पार्किंग के पास शिफ्ट होंगे। यहाँ से यात्रियों को 18 जून 2025 से यथावत आरक्षित एवं अनआरक्षित (UTS/PRS) टिकट काउंटर से टिकट मिलने लगेंगे। रायपुर स्टेशन पर चल रहे स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्यों के कारण ऐसा किया जा रहा है। रेल के विकासात्मक कार्यों में यात्रियों से सहयोग अपेक्षित है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button