आज की खबर

शीर्ष माओवादी बसवराजू समेत सात को फोर्स ने ही विलीन कर दिया पंचतत्व में… रिश्तेदार सबूत नहीं दे पाए, इसलिए शव देने के बजाय पुलिस ने की अंत्येष्टि

शीर्ष माओवादी नंबाला केशव राव बसवराजू समेत सात खूँखार नक्सलियों को मार गिराने के बाद फोर्स ने सभी के शवों को ख़ुद ही गुरुवार को पंचतत्व में मिला दिया। पुलिस ने बसवराजू का शव कथित परिजनों को इसलिए नहीं दिया, क्योंकि कोई भी रिश्तेदारी का पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाया। हालांकि फोर्स को यह अंदेशा भी था कि रिश्तेदारों को शव दिया जाता तो वे शवयात्रा निकालकर स्मारक वगैरह बनाकर गलत उदाहरण प्रस्तुत कर सकते थे।

बसवराजू के शव के लिए उसके दो रिश्तेदारों की ओर से आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी। ये रिश्तेदार भी नज़रबंद (house arrest) हैं। चूँकि शव छत्तीसगढ़ में था, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका एंटरटेन नहीं हुई। इसके बाद, गुरुवार को बसवराजू समेत सात माओवादियों का नारायणपुर में फोर्स ने अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी कम्पलीट वीडियोग्राफी की गई, जो पुलिस के ही पास रहेगी। बता दें कि फोर्स ने 21 मई को अबूझमाड़ में बसवराजू समेत 27 माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button