भूपेश बघेल की पोस्ट : मुझे गिरफ्तार किया जाए या नहीं, इसका सर्वे करवा रही केंद्र सरकार… मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, नहीं डरता

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करके केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने परोक्ष तौर पर अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी व्यक्त कर दी है। पोस्ट में भूपेश बघेल ने लिखा है – तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री सर्वे करवा रहे हैं। सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए? आज भिलाई में एक टीम के सदस्यों को मेरे साथियों ने पकड़ा तो राज़ खुला।
भूपेश ने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए पोस्ट में लिखा- ग़ज़ब के गृहमंत्री हैं। विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह सर्वेक्षण करवा रहे हैं। पहले महादेव सट्टा ऐप में मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए। अब अधिकारियों के ही सट्टेबाज़ी में होने के चर्चे होने लगे तो शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है।
भूपेश बघेल ने लिखा कि चाहे जो हथकंडा अपनाइए, छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरों की परवाह नहीं की, तो आपसे क्यों डरने लगे?



