आज की खबर

सीनियर आईपीएस पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप… अफ़सर ने भी डीजीपी से की ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत

छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अफसर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।आरोप लगाने वाली महिला भी पुलिसकर्मी की पत्नी बताई गई है। उसने डीजीपी समेत आला अफसरों से शिकायत की है कि आईपीएस पिछले सात साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। इस बीच, अफ़सर की ओर से डीजीपी को चिट्टी लिखे जाने की खबर आई है। अफ़सर ने इसी महिला पर अज्ञात लोगों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने 15 अक्टूबर को आईपीएस के खिलाफ की गई शिकायत में आरोप  लगाया कि 2017 में वह आईपीएस के एक जिले में एसपी रहने के दौरान संपर्क में आई थी। आईपीएस ने योगा सीखने के नाम पर महिला से बातचीत शुरू की थी। इसके बाद आईपीएस उसे लगातार परेशान करते रहे। उस पर वीडियो कॉल का दबाव बनाते रहे और पत्नी के घर में नहीं होने पर उसे बंगले में भी बुलाते रहे।

इस बीच, आईपीएस ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इसी महिला पर कई साल से ब्लैकमेल किए जाने के आरोप लगाए हैं। अफ़सर ने शिकायत की कि महिला और अज्ञात लोगों ने मिलकर पिछले काफ़ी समय से उन्हें ब्लैकमेल कर रखा है। महिला के पास कोई वीडियो है, जिसके ज़रिए ब्लैकमेलिंग की जा रही है। वह ज़हर की शीशी लेकर आ जाती है और धमकियाँ देती है। अफ़सर ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी में कहा कि महिला और साथियों के ख़िलाफ़ सख़्त धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया जाए। पुलिस मुख्यालय में दोनों ही शिकायतों की जाँच चलने की बात आ रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button