आज की खबर

सीनियर एएसपी ने प्रवर श्रेणी के लिए सीएम साय-गृहमंत्री शर्मा से मिलकर जताया आभार… 30 एएसपी की एसपी-कमांडेंट पोस्टिंग का रास्ता साफ़, जानिए उनके नाम

सीएम विष्णुदेव सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ कैडर के 30 सीनियर एडिशनल को प्रवर श्रेणी वेतनमान देने के फैसले से पूरा पुलिस महकमा गदगद है, क्योंकि इन सभी 30 एएसपी को सीनियर पे-स्केल मिलने के बाद उनकी एसपी, कमांडेंट या समकक्ष पोस्टिंग का रास्ता साफ़ हो जाएगा। कैबिनेट के इस फ़ैसले के बाद सोमवार को सीनियर एएसपी के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम विष्णुदेव साय से उनके विधानसभा कार्यालय में मुलाक़ात की और आभार व्यक्त किया। सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे। एएसपी के प्रतिनिधिमंडल में कीर्तन राठौर, अनंत साहू, लखन पटले पवार, प्रज्ञा मेश्राम और संगीता महिलकर शामिल थे। सीएम साय ने बधाई देते हुए सभी 30 एएसपी के उज्जवल भविष्य की कामना की  है।

बता दें कि 2005 से 2009 बैच के जिन 30 एएसपी को प्रवर श्रेणी वेतनमान का लाभ मिलेगा, उनमे पंकज कुमार शुक्ला, कीर्तन राठौर, सुरेश चौबे, महेश्वर नाग, पूजा अग्रवाल, रिचा मिश्रा, तारकेश्वर पटेल, जयप्रकाश बढ़ई, अंशुमान सिसोदिया, अर्चना झा, हरीश कुमार यादव, दीपमाला सैनी कश्यप, रोहित कुमार झा, ओमप्रकाश चंदेल, रमा पटेल, वर्षा मेहर, अनिल कुमार सोनी, प्रतिभा तिवारी, लखन पटले, गोपीचंद मेश्राम, उमेश कश्यप, अनंत साहू, राजेंद्र जायसवाल, अभिषेक वर्मा, दौलतराम पोर्ते, उनैजा खातून अंसारी, प्रज्ञा मेश्राम, मोनिका ठाकुर, संगीता पीटर्स, संतोष कुमार बोरकर, संजय कुमार महादेवा, मुकेश ठाकुर, मधुलिका सिंह, अमृता सोरी और संजय कुमार ध्रुव शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button