आज की खबर
खेल विभाग में सचिव बदले… चुनाव अफसर आईएएस यशवंत को हिमशिखर की जगह चार्ज… चुनाव आयोग से क्लीयरेंस के बाद पोस्टिंग

साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार को खेल एवं युवक कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त कर दिया है। अभी यह प्रभार आईएएस हिमशिखर गुप्ता के पास है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में चुनाव आयोग नई दिल्ली के पत्र का उल्लेख है। जानकारों के मुताबिक चुनाव अफसर को साथ में ही अन्य प्रभार देने के लिए आयोग को चिट्ठी भेजी गई थी। वहां से सैंक्शन आने के बाद यशवंत कुमार को खेल सचिव नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया। जानकारों का यह भी अनुमान है कि नगरीय और पंचायत चुनाव हो चुके हैं, इसलिए निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर के पास कोई बड़ा टास्क भी नहीं है।