साय सरकार कल पीएम मोदी के जन्मदिन से महात्मा गांधी जयंती तक मनाएगी सेवा पखवाड़ा… इसमें साफ-सफाई, हेल्थ केयर से जुड़े कई आयोजन

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार 17 सितंबर, बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती तक के 15 दिनों को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है। इसकी घोषणा खुद सीएम साय ने की है। इस पखवाड़े में अधिकांश सरकारी विभागों के अलग-अलग आयोजन होंगे। यही नहीं, सरकार जनसेवा और स्वास्थ्य से जुड़े कई आयोजन भी करने जा रही है।
नए विधानसभा परिसर में बैठक के बाद सीएम साय ने मीडिया को बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान केवल सरकार ही नहीं, बल्कि संगठन की ओर से भी बैक टू बैक आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों में साफ-सफाई, स्वास्थ्य से जुड़े शिविर तथा ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इस पखवाड़े को सरकार इस बार निबंध प्रतियोगिता के रूप में स्कूलों तक ले जा रही है। निबंध प्रतियोगिताएं भी देशभक्ति और जनसेवा पर आधारित होंगी। इनके अलावा सेवा से जुड़े अन्य क्षेत्रों के आयोजन भी इस दौरान किए जाएंगे। पिछले साल भी प्रदेश सरकार ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया था, लेकिन इस बार आयोजन और वृहद स्तर पर करवाए जा रहे हैं।