आज की खबर

श्रीश्री रविशंकर सोमनाथ मंदिर के हजार साल पुराने खंडित शिवलिंग के अवशेष लेकर आए… सीएम हाउस में साय दंपत्ति ने किए दर्शन, आध्यात्मिक गुरु को भेंट की नंदी की प्रतिकृति

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर महाराज रायपुर में हैं। मंगलवार को वे सीएम हाउस पहुंचे तो सीएम विष्णुदेव साय और पत्नी कौशल्या साय ने उनका स्वागत किया। रविशंकर महाराज सोमनाथ मंदिर के हजार साल पुराने खंडित शिवलिंग के अवशेष लेकर भारत भ्रमण पर निकले  हैं और दर्शनार्थियों तक पहुंचाने के काम कर रहे हैं। वे इन्हें लेकर रायपुर आए और साय दंपत्ति को इसके दर्शन भी करवाए। साय दंपत्ति के साथ सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी दयानंद, डा. बसवराजू एस, राहुल भगत तथा सीपीआर रवि मित्तल समेत विधायकों ने भी सोमनाथ मंदिर के पवित्र शिवलिंग का दर्शनलाभ लिया। रविशंकर महाराज ने बताया कि शिवलिंग के अवशेषों को सदियों से एक अग्निहोत्री परिवार ने संभाल कर रखा है, जिसे वे लेकर देशभर में निकले हैं। ृ

आध्यात्मिक गुरु एवं द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से मिलकर सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साय दंपत्ति ने छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीकस्वरूप जशपुर के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का छायाचित्र एवं बस्तर आर्ट शैली में निर्मित नंदी की प्रतिकृति भेंट कर आध्यात्मिक गुरु का अभिनंदन किया। इसके बाद सीएम साय और रविशंकर महाराज के बीच छत्तीसगढ़ सरकार एवं व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (द आर्ट ऑफ लिविंग) के बीच हुए एमओयू पर भी बात हुई। एमओयू का उद्देश्य आजीविका सृजन और ग्रामीण छत्तीसगढ़ के समग्र कल्याण सहित ग्रामीण विकास के विविध पहलुओं से जुड़ा है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। श्री श्री रविशंकर ने सीएम साय को राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ‘शंखनाद महासत्संग’ कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया, जिसके लिए सीएम साय ने उनका धन्यवाद किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button