आज की खबर
साय कैबिनेट की बैठक 30 जुलाई, बुधवार को… इस माह दूसरी बार बैठेगी मंत्रिपरिषद… धर्मांतरण, धान मिलिंग पर हो सकता है मंथन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार, 30 जुलाई को होने जा रही है। इस महीने यानी जुलाई में यह कैबिनेट की दूसरी बैठक है। कैबिनेट की बैठक नवा रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर दो बजे तक चलेगी। बैठक का एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि धर्मांतरण संबंधी कानून और धान मिलिंग में राइस मिलर्स को राहत देने पर बात हो सकती है। खरीफ सीजन के लिए खाद की उपलब्धता पर भी मंथन की संभावना है। इसके अलावा बारिश में आपदा प्रबंधन और राहत-बचाव के इंतजाम पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है। सभी संबंधित मंत्रियों और अफसरों को कैबिनेट की बैठक की सूचना और एजेंडा जारी किया गया है।