आज की खबर

कवर्धा शहर में आदिवासी युवती से गैंगरेप के बाद बवाल… गुस्साई भीड़ ने एसपी की कार को घेरा… पीड़िता के दोस्त समेत तीनो आरोपी फरार

कवर्धा शहर के बीच कोतवाली इलाके में कल रात  युवती से गैंगरेप के बाद तीन आरोपी युवक उसे बस स्टैंड के पास छोड़कर भाग निकले। पीड़ित आदिवासी युवती ने आज तड़के थाने में दी गई शिकायत में कहा कि उसके दोस्त ने ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया और उसे छोड़कर भाग निकले एल। सुबह खबर फैली तो कवर्धा में हंगामा हो गया। नाराज लोगों ने एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाईं की कार को घेरकर जमकर हंगामा किया।

पुलिस में हुई रिपोर्ट के अनुसार युवती मंगलवार रात अपने बॉयफ्रेंड के घर पर रुकी हुई थी। रात 3 बजे किसी विवाद के बाद वह घर से निकल गई। कुछ देर बाद उसका दोस्त भी घर से बाहर आया। इसी दौरान युवक के दो अन्य साथी कार से मौके पर पहुंचे और युवती तथा दोस्त को  कार में बैठा कर ले गए। युवती का आरोप है कि युवकों ने एक शो-रूम के पास सुनसान में कार में ही बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसे धमकाने के बाद बस स्टैंड के पास छोड़ा और फरार हो गये। किसी तरह वह थाने पहुंची और इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर युवती को तुरंत मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

आदिवासी युवती से गैंगरेप की बात फैलते ही खलबली मच गई। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में आक्रोशित लोगों ने एसपी की गाड़ी को घेरकर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों की नाराजगी को दखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button