रूबी तोमर को ग्वालियर में रेकी कर पकड़ा… लंगड़ाते और गिरते-पड़ते कोर्ट में पेश, रिमांड पर… सूदखोरी, रंगदारी के डेढ़ दर्जन केस

रायपुर क्राइम ब्रांच ने सूदखोरी, एक्सटॉरशन और धमकी-मारपीट के तक़रीबन डेढ़ दर्जन मामलों के आरोपी तथा 6 माह से फरार वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को शनिवार देर रात ग्वालियर के एक फ्लैट से रेकी करके दबोच लिया। उसे रविवार को रायपुर लाया गया और लंगड़ाते-गिरते पड़ते सड़को से पैदल कोर्ट में पेश कर दिया गया। रूबी तोमर अभी रिमांड पर है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि रूबी और उसके भाई रोहित तोमर के ख़िलाफ़ तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती थानों में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट एवं करोड़ो रूपये की अवैध वसूली के केस रजिस्टर हैं। आरोपियों के यहाँ छापों में अवैध वसूली का करोड़ो रूपये का हिसाब-किताब मिल चुका है। तोमर ब्रदर्स विस्टों फाइनेंस के नाम से ग्रुप बनाकर वसूली कर रहे थे। रोहित अभी फरार है।
तोमर ब्रदर्स के फरार होने के बाद से ही रायपुर पुलिस लगातार तलाश में लगी थी। इस दौरान आरोपी किसी भी प्रकार की डिवाईस का उपयोग नहीं कर रहे थे तथा बार-बार लोकेशन बदल रहे थे। गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर उन्हें हाल में राजस्थान, हरियाणा एवं ग्वालियर रवाना किया गया था। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर में लोकेट किया गया। उसकी रेकी की गई और गिरफ्तार कर लिया गया। रूबी को पुलिस पैदल कचहरी ले गई। लंगड़ाकर चलते हुए वह गिर भी गया।
इस कार्यवाही में पुरानी बस्ती टीआई शील आदित्य सिंह, क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश कुमार पाण्डेय, उनि सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि गेंदुराम नवरंग, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र राजपूत, सुनील सिलवाल, प्रमोद वर्ठी, घनश्याम साहू, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. प्रमोद बेहरा, विकास क्षत्री, भूपेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, संतोष सिन्हा, आशीष राजपूत एवं अभिषेक सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।



