आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 31 को अभनपुर के सोनपैरी में… हिंदू महासम्मेलन में मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 31 दिसंबर को अभनपुर के सोनपैरी में 31 दिसम्बर को होने वाले हिंदू महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे इसी दिन रायपुर आएंगे और यहाँ से सोनपैरी जाकर महासम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, यातायात और बैठने की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सम्मेलन के सुचारु संचालन के लिए हिन्दू सम्मेलन समिति की टीम तैनात रहेगी। आयोजन समिति की ओर से सभी सनातनियों से इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की और कहा कि असुविधा से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल पर समय से पूर्व पहुंचें।



