आज की खबर

क्रिकेट सटोरियों की कार से मिले 38 lakh रुपए कैश… वर्ल्ड कप के लिए बेच रहे थे सट्टे की आईडी… रायपुर में 6 गिरफ्तार

राजधानी में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के गैंग को गंज इलाके में 37.50 लाख रुपए से ज़्यादा कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया है। कैश के साथ पुलिस ने रखब देव पाहुजा, सिविक सेंटर भिलाई, पीयूष जैन आलोक विहार रायपुर, जितेन्द्र कुमार कृपलानी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुर, दीपक अग्रवाल आसमा सिटी होम्स बिलासपुर, कमल राघवानी,  गायत्री नगर 21 बंगलो कॉलोनी रायपुर और सचिन जैन, हनुमान मंदिर रोड गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुख्ता खबर पर गंज इलाके में नागोराव गली अंडरब्रिज के पास दो कारों से पकड़ा। सटोरियों की बैटिंग वेबसाईट के तार महराष्ट्र, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। आरोपी इसी बैटिंग साईट्स में सट्टा खेलने के लिए आईडी बेच रहे थे।

रायपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। डीसीपी क्राइम स्मृतिक राजनाला और डीसीपी सेंट्रल उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से 3 अलग- अलग चारपहिया वाहनों से 6 युवकों को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी एवं सचिन जैन होना बताया। टीम के सदस्यों द्वाराक उनके मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन बैटिंग साईट्स से मास्टर आई.डी. बनाकर एवं आई.डी. वितरण कर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाना पाया गया। कैश तीनों कारों से बरामद हुआ। आरोपियों से 2 महिन्द्रा थार और एक नेक्सा एक्सएल कार भी जब्त की गईं। आरोपियों के ख़िलाफ़ गंज थाने में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस. का केस दर्ज किया गया है। इनमे से चार आरोपी पहले भी ऑनलाइन सट्टे में जेल जा चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button