गीदम मेडिकल कालेज के लिए 300 करोड़ रुपए मंजूर… सीएम साय के निर्देश पर डीएमएफ से दिया गया फंड

दंतेवाड़ा में प्रस्तावित गीदम मेडिकल कालेज के लिए जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) फंड से मंगलवार को 299.58 करोड़ यानी लगभग तीन सौ करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। इस फंड से मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू किया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने डीएएमएफ की रकम के ऐसे उपयोग पर फोकस किया है, जो सीधे-सीधे आम लोगों की सुविधाओं पर केंद्रित हो। प्रस्तावित मेडिकल कालेज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए डीएमएफ से फंड मंजूर करने का यह पहला मामला है।
दंतेवाड़ा की डीएमएफ शासी परिषद की बैठक में गीदम में प्रस्तावित मेडिकल कालेज के भवन निर्माण के लिए इतना बड़ा फंड मंजूर किया गया है। इसे क्षेत्रीय स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन) को एजेंसी नियुक्त किया गया है। सीजीएमएससी नियमानुसार राज्य शासन एवं पीडब्ल्यूडी मैनुअल के प्रावधानों के तहत टेंडर करेगी और फिर निर्धारित समय सीमा के आधार पर वर्क आर्डर जारी किया जाएगा।
सीएम साय ने यह पहल इसलिए की है, ताकि बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कालेज से संबंद्ध अस्पताल मिल सके और इसके जरिए उन्हें उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। सरकारी सूत्रों के अनुसार यह निर्णय सीएम विष्णुदेव साय की सरकार की उस अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें विकास, विश्वास और पारदर्शिता को समान रूप से महत्व देते हुए राज्य के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प झलकता है।