रायपुर एम्स में सर्जरी करनेवाले रोबोट ‘देव हस्त’ ने शुरू किया काम… सीएम साय ने इस रोबोट से पहला डिसेक्शन कर की शुरुआत

छत्तीसगढ़ के लिए चिकित्सा तकनीक में बहुत बड़ी खबर ये है कि रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सर्जरी करने वाले पहले रोबोट सिस्टम ‘देव हस्त’ ने काम करना शुरू कर दिया है। देव हस्त भारत में ही विकसित रोबोटिक सर्जरी सिस्टम SSI Mantra का रूप है। दुनियाभर में सबसे कामन रोबोटिक सर्जरी सिस्टम दा विंची सर्जिकल है। बहरहाल, रायपुर एम्स में शनिवार को दोपहर सीएम विष्णुदेव साय ने खुद ‘देव हस्त’ पर पहली ड्राई लैब डिसेक्शन कर इस तकनीक की शुरुआत की। बता दें कि रायपुर एम्स का ‘देव हस्त’ सेंट्रल इंडिया के किसी सरकारी संस्थान का पहला रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम है।
एम्स में इस सर्जिकल सिस्टम की शुरुआत करते हुए सीएम साय ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सुविधाओं के विकास में एक नया आयाम है। यह ऐतिहासिक क्षण प्रदेश की जनता को अत्याधुनिक और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने एम्स रायपुर में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने की सुविधा हेतु एम्स रायपुर में सर्व-सुविधायुक्त परिजन निवास बनाने की घोषणा भी की। सीएम साय ने कहा कि आज जिस रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ हो रहा है, उसे ‘देव हस्त’ नाम दिया गया है। इसका लाभ न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि एम्स रायपुर में भर्ती होने वाले अन्य राज्यों के मरीजों को भी मिलेगा। एम्स रायपुर उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगातार मील का पत्थर साबित हो रहा है।
एम्स दिल्ली आने वाले मेरे निवास में रहते थे
सीएम साय ने बताया कि जब वे सांसद थे, तब दिल्ली स्थित मेरे आवास को लोग ‘मिनी एम्स’ कहते थे। क्योंकि वहां मैं मरीजों के परिजनों की रुकने की व्यवस्था करता था। जनसेवा का यह कार्य मेरे दिल के बेहद करीब है। 2014 से 2019 के संसदीय कार्यकाल में मैंने लगभग 12 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष से मरीजों को दिलवाए थे। रायपुर में भी कुनकुरी सदन में मरीजों के परिजनों की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ पूरे प्रदेश के लोग उठाते हैं। इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि समय के साथ जहाँ चिकित्सा सुविधाएँ बढ़ रही हैं, वहीं बीमारियों का दायरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति में रोबोटिक सर्जरी का विशेष महत्व है। इसके माध्यम से चिकित्सकीय क्षमता और गुणवत्ता में कई गुना वृद्धि की जा सकती है।