आज की खबर

आईजी साब से फ़ोन छीन भागे लुटेरे… डिनर के बाद पत्नी के साथ वाक पर निकले थे… भोपाल में दिग्गज मंत्री-अफसरों की कॉलोनी में वारदात

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल रात 10 बजे पॉश और दिग्गज अफसरों के चार इमली इलाके में आईजी इंटेलिजेंस डॉ आशीष लूट का शिकार हो गए। वे डिनर के बाद अपनी पत्नी के साथ वाक पर निकले थे और बाइक सवार तीन लुटेरे उनसे मोबाइल फ़ोन छीनकर भाग निकले।

आईजी इंटेलिजेंस के साथ हुई इस वारदात ने मध्यप्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर तो बड़ा सवाल उठाया ही है, चर्चा छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गई है। भोपाल में क्राइम ब्रांच और पाँच थानों की पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है, लेकिन इस ख़बर के लिखे जाने तक लुटेरों का सुराग नहीं है। चुकि मोबाइल आईजी इंटेलिजेंस का है, इसमें कई महत्वपूर्ण और खुफिया जानकारियां हो सकती हैं, इसलिए भी लुटेरों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इसीलिए पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button