आज की खबर

आरआई भर्ती में राजेश मूणत के सवाल पर घिरे राजस्व मंत्री टंकराम… भूपेश ने भी संभाला मोर्चा, कांग्रेस का वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के सवाल पर बुरी तरह घिर गए। प्रश्नकाल में मूणत ने आरआई भर्ती परीक्षा का मामला उठाया और पूछा कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर जब गृह विभाग ने एफआईआर के लिए लिख दिया था, तब राजस्व विभाग ने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया। इसके जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम ने जैसे ही कहा कि मामला पिछली सरकार का है, भूपेश बघेल तुरंत हस्तक्षेप करते हुए हमलावर हो गए। सदन में इस मुद्दे पर काफ़ी देर तक हंगामा मचा, फिर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

प्रश्नकाल में सत्तापक्ष के विधायक राजेश मूणत ने राजस्व निरीक्षक परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने राजस्व मंत्री वर्मा से पूछा कि जब पूरे मामले में गृह विभाग ने केस दर्ज करके जांच करने के लिए कहा, फिर राजस्व विभाग विभाग ने केस क्यों नहीं दर्ज करवाया? इस पर राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया पिछले सरकार के कार्यकाल की है। हमें जब शिकायत मिली तो गृह विभाग को पत्र लिखा और सभी पहलुओं की  जांच के लिए मामले को ईओडब्लू को सौंप दिया। तब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और कहा कि  गड़बड़ी मौजूदा कार्यकाल की है जबकि सरकार इसे पिछले कार्यकाल का बता रही है। भूपेश ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौपने की मांग की। इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button