आज की खबर

प्रदेश में NHM के 16 हज़ार कर्मचारियों का बर्खास्तगी के विरोध में इस्तीफ़ा… रायपुर समेत हर जिले में हुए सामूहिक इस्तीफे

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की प्रदेशभर में चल रही हड़ताल का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। एनएचएम कर्मचारी संघ के नेताओं की बर्खास्तगी के विरोध में प्रदेशभर के 16 हजार से ज़्यादा एनएचएम कर्मचारियों ने अपने-अपने ज़िलो में सामूहिक इस्तीफे दे दिए हैं। सभी इस्तीफे रायपुर समेत संबंधित ज़िलों का सीएमएचओ को सौंपे गए हैं। बस्तर जिले में 887, कांकेर में 655, बलौदाबाजार जिले में 421 एनएचएम कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफी की जानकारी आई है, शेष ज़िलो में इस्तीफ़े की संख्या आ रही है।

बता दें कि नोटिस के बाद भी काम पर नहीं लौटने की वजह से सरकार ने 35 एनएचएम अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्ति कर दी है। इस कारण से आंदोलनरत कर्मचारियों में अब आक्रोश बढ़ गया है। इसलिए सभी जिलों में इस्तीफों के अलावा एनएचएम कर्मियों का प्रदर्शन भी उग्र रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button