आज की खबर
रायपुर एयरपोर्ट पर अहमदाबाद जैसे हादसे से बचने की रिहर्सल… आग और जलते विमान से पैसेंजर्स को निकालने का अभ्यास… फायर फाइटर्स समेत पूरा अमला तैनात

राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा अमले ने अहमदाबाद जैसे विमान हादसे की दशा में पैसेंजर्स की सुरक्षा तथा एयरपोर्ट को क्षति से बचाने के बेहतर तरीकों की रिहर्सल की है। इस रिहर्सल में एयरपोर्ट बिल्डिंग, टर्मिनल तथा सीआईएसएफ के अफसर-कर्मचारियों के साथ फायरब्रिगेड की रेस्क्यू टीमें भी शामिल थीं।
रिहर्सल दोपहर 2 बजे से शुरू हुई और अब भी चल रही है। रिहर्सल में विमान के टेकऑफ करने और आग लगने जैसे सारे इवेंट क्रिएट किए गए और आग बुझाने के साथ साथ फंसे पैसेंजर्स को भी सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया जा रहा है। रिहर्सल रनवे के एक हिस्से में हुई है, इसलिए इस बारे में फिलहाल ज़्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस अफ़सरों ने एयरपोर्ट पर ऐसी रिहर्सल की पुष्टि की है।