आज की खबर

नया रायपुर में रजिस्ट्री केवल 20 मिनट में… देश में संभवतः पहला स्मार्ट रजिस्ट्री दफ्तर शुरू… फ्री वाईफ़ाई, डिजिटल डिस्प्ले, एयरपोर्ट जैसा लाउंज

देश में संभवतः पहला स्मार्ट रजिस्ट्री दफ्तर नवा रायपुर में मंगलवार को शुरू हो गया है। इस दफ्तर में ऐसी सुविधाएं बनाई गई हैं कि महज़ 15-20 मिनट में रजिस्ट्री हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की पहल पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में बने इस स्मार्ट रजिस्ट्री ऑफिस में न केवल पंजीकरण प्रक्रिया जल्दी होगी, बल्कि यहाँ एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लोगों को आरामदायक अनुभव भी मिलेगा। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” मंत्र से साकार इस रजिस्ट्री ऑफिस की तरह प्रदेश के 117 पंजीयन कार्यालयों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।

नया रायपुर के स्मार्ट पंजीयन दफ्तर में मुफ्त वाई-फाई, डिजिटल डिस्प्ले, हेल्पडेस्क और कैशलेस भुगतान जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वित्त मंत्री चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार सहित सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पहली रजिस्ट्री रायपुर की वीणा देवांगन ने कराई और डिजिटल भुगतान किया। अफसरों ने बताया कि यह कार्यालय पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य नागरिक सेवाओं को तेज, पारदर्शी और आधुनिक मानकों के अनुरूप बनाना है। अब मकान, दुकान या जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए भीड़-भाड़ वाले सरकारी दफ्तरों में जाने की बजाय, नागरिक 12 से 15 मिनट में पासपोर्ट और एयरपोर्ट कार्यालय जैसे माहौल में अपनी रजिस्ट्री करवा सकेंगे।

नए स्मार्ट पंजीयन कार्यालयों को नागरिकों को सुखद और सुविधाजनक अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मुख्य विशेषताओं में अत्याधुनिक और वातानुकूलित परिसर शामिल है, जहाँ नागरिक आराम से अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। यहाँ फ्री वाई-फाई और चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हैं, ताकि लोग अपने समय का सदुपयोग कर सकें। क्यू-मैनेजमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की मदद से लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा और दस्तावेज़ों व शुल्क की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। प्रशिक्षित हेल्पडेस्क स्टाफ हर कदम पर नागरिकों की सहायता करेंगे। स्वच्छ पेयजल और एयरपोर्ट-स्टाइल वाशरूम से स्वच्छता और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button