आज की खबर

आंगनबाड़ियों का रेडी टू ईट फिर महिला समूहों को… सीएम साय ने 10 महिला समूहों को दिया कांट्रैक्ट लैटर.. एक और मोदी गारंटी पूरी की सरकार ने

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ियों के लिए रेडी टू ईट तैयार करने का काम एक बार फिर महिला स्वसहायता समूहों को सौंप दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ से इसकी शुरुवात की है। एक समारोह में उन्होंने कहा 10 महिला समूहों को इसके अनुबंध पत्र प्रदान किए। ऐसा करके छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी कर दी है। सीएम साय में कहा कि इस पहल से बच्चों के पोषण अभियान में बेहतरी होगी, साथ ही महिलाओं को भी आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी।

रायगढ़ में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री ओपी चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे। सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार (रेडी टू ईट) के निर्माण एवं वितरण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया है। यह कार्य प्रारंभिक चरण में 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया जाएगा। रायगढ़ इस पहल का पहला जिला बना है, जहाँ 10 महिला स्व-सहायता समूहों को अनुबंध पत्र वितरित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन समूहों की बहनें अब आंगनबाड़ी के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस कार्य से अपनी आमदनी भी बढ़ाएंगी, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी। यह योजना महिलाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक सार्थक पहल है। साथ ही, बच्चों को पोषण युक्त आहार प्रदान कर राज्य के पोषण स्तर में सुधार लाने में भी यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button